top of page

एसोसिएशन का उद्देश्य
एसोसिएशन का मिशन
हमारे सभी मजदूर भाई जो कि रोजाना अपनी हाजिरी करके अपने घर, परिवार, बाल-बच्चों को पालते हैं ! उन लोगों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाएं, सालाना पेंशन योजना व कंपनियों द्वारा दी जाने वाली मीटिंगॆ और स्कीम को उन तक पहुंचाना, और साथ सालाना ₹72 लाख रुपए का बीमा करवाना जिससे भगवान ना करे कल को किसी के साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो ₹10000 रुपए हर महीने 60 साल तक उसकी धर्म पत्नी के खाते में घर खर्च और बाल बच्चों का जीवन यापन करने के रूप में भेजना और साथ ही इन लोगों के 1-1 बच्चे को 15,000 Rs एसोसिएशन के माध्यम से नौकरी देना हमारा उद्देश्य है ! और साथ ही एसोसिएशन के माध्यम से हर पलंबर इलेक्ट्रीशियन कारपेंटर को बेस्ट मार्केटिंग ऑफिसर बनाकर इनके माध्यम से कस्टमर को घर बैठे 260 से ज्यादा कंपनियों के कोटेशन बनाकर घर बैठे दिलवाना हमारा उद्देश्य है
सन 2025 तक राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों में हर सेनेटरी और इलेक्ट्रिक की शॉप पर जयपुर सेनेटरी प्लंबर एसोसिएशन का बोर्ड लगवा कर रिलायंस फ्रेश, बिग बाजार की तरह हर प्लंबर को उनकी स्कीम, सालाना पेंशन और अन्य सुविधाओं को उसी दूकान से दिला कर पूरे राजस्थान में विस्तार करना इसके साथ साथ आगामी 2030 तक पूरे भारत में अपनी एसोसिएशन का विस्तार करेंगे !


प्लंबर भाइयों जागो जयपुर सेनेटरी कांट्रेक्टर व प्लम्बर एसोसिएशन ही एक ऐसी जगह है जहां रिलायंस फ्रेश, बिग बाजार की तरह हजारों कंपनियों का माल एक छत के नीचे मिलता है और अब आप प्लंबर के साथ साथ आप बेस्ट मार्केटिंग ऑफीसर बनो !
हमारे बारे में ...
🌻🌹 पार्टियों की रिक्वायरमेंट स्लिप🌻🌹
मुकेश कुमार सैनी जी के
टोल फ्री नंबर 9928221039 पर ही डाले
एसोसिएशन के अंतर्गत कम्पनी की स्कीम
.jpeg)


.jpeg)

एसोसिएशन की वही शाखाएं मान्य है
जो पोर्टल पर लिस्ट की गयी हैं
bottom of page